One Nation One Card Scheme अब पूरे देश में कहीं से भी ले सकेंगे राशन
क्या है One Nation One Card Scheme? – एक ओर जहां भारत एक विकासशील देश है वहीं दूसरी ओर देश का कुछ हिस्सा ग़रीबी अशिक्षा निर्धनता एवं भुखमरी जैसे भयानक त्रशदी से भी जूझ रहा है,इंही बातों को ध्यान में रखते हुए एवं उन परिवारों की मदद तथा जीवन यापन में सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा अनेक सार्थक कदम उठाए गये है उन्हीं में से एक है “One Nation One Card Scheme” जिसके माध्यम से सरकार ने दावा किया है कि लगभग 81 करोड़ ज़रूरत मंद लोगों को रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने वाली महत्वाकांक्षी सरकारी योजना पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) एक जून से लागू कर दी गयी है जिससे अभी देश के 20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था के अंतर्गत उन्हें न्यूनतम दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज की घोषणा करते समय भी इस बात का जिक्र किया गया था। थी उनका कहना था कि मार्च, 2021 तक पूरे देश के सभी राज्यों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी जिसमें से अभी यह सिर्फ 20 राज्यों में लागू हुआ है। यह योजना मार्च 2021 तक पूरे देश में लागू हो कर देने की पूरी तैयारी चल रही है योजना की शुरुआत पिछले साल 9 अगस्त 2019 से की गयी थी ।
जिसके अंतर्गत सभी गरीबों को किफायती यानी सस्ती रेट पर एक निर्धारित मात्रा में राशन दिया जाएगा , इसके साथ -साथ आप अपने राशन कार्ड से पूरे देश में कहीं से भी राशन सामग्री ले सकेंगे one nation one card योजना का लाभ अभी 20 राज्यों सहित केंद्रशासित प्रदेशों में 1 जून से मिलना शुरू हो चुका है।
पहले क्या था नियम :
पहले नियम यह था कि आपका राशन कार्ड जिस जिले से बनाया गया है , उसी जिले में आप राशन पाने के हक़दार होते थे, जिला बदल जाने पर इसका फायदा आपको नहीं मिल पाता था पर अब नए नियम के साथ ऐसा नहीं होगा।
नए नियम का फायदा :
राशन कार्ड का फायदा BPL (गरीबी रेखा के नीचे) कार्डधारकों को ही पहले से मिलता आ रहा है अब भी इसके सभी फ़ायदे उन्हीं लोगों को दिए जाएँगे बस अब थोड़ा नियमों में परिवर्तन लाया गया है। बस अब इस स्कीम का फायदा उन राशन कार्ड धारकों को भी होगा जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। अब राशनकार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकेंगे।
इस योजना के अंतर्गत PDS लाभार्थियों की पहचान की जाएगी एवं उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रिक पॉइंट ऑफ सेल (Pos) से योजना का लाभ दिया जाएगा इस योजना को लागू करने के लिए सरकार को देश की सभी राशन दुकानों पर पीडीएस मशीनें लगानी होंगी ।
राशन कार्ड की प्रक्रिया एवं फायदे :
- इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) डिवाइस द्वारा की जाएगी।
- इस योजना को पूरे देश में लागू करने हेतु सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी।
- जैसे-जैसे राज्य पीडीएस दुकानों पर 100 फीसदी पीओएस मशीन की रिपोर्ट देते जाएँगे , वैसे-वैसे उन्हें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना में जोड़ा जाएगा।
- मानक राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी किए जाएँगे एक स्थानीय भाषा के साथ ही इसमें दूसरी भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
- भारत का कोई भी कानूनी नागरिक इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों उनके माता-पिता के राशन कार्ड मेंके साथ जोड़ा जाएगा ।
- इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो चावल 3 रुपए किलो की दर से एवं गेहूं 2 रुपए किलो की दर से मिलेगा ।
कार्ड न होने पर भी मिल सकेगा राशन :
वित्त मंत्री का कहना है कि जिनके पास राशन कार्ड या कोई कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन की मदद दी जाएगी। लगभग 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को भी इसका फायदा होगा।
भ्रष्टाचार में आएगी कमी :
इस योजना का लाभार्थी अब किसी भी एक पीडीएस दुकान से राशन लेने के लिए बाध्य नहीं होगा । जिससे दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी एवं भ्रष्टाचार में कमी भी आएगी। इस स्कीम से सरकार सभी राशन कार्ड को केंद्रीय भंडार बनाकर एवं उन्हें आधार से जोड़कर फुल पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदान करेगी।
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा
- यहां पर आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा ।
- इसके बाद कुछ पर्सनल जानकारी जैसे डिस्ट्रिक का नाम, क्षेत्र का नाम, कस्बा, ग्राम पंचायत के बारे में माँगी गयी पूरी जानकारी को निर्देशित बॉक्स में भरना होगा।
- अब आगे आपको कार्ड का प्रकार (APL/BPL/Antodaya) में अपना टाइप चुनना होगा ।
- जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपसे कई अन्य सामान्य जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपकी परिवार के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईटी, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि, आपको वह सभी सही सही लिखना होगा।
- सारी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, इसके साथ साथ ही इसका एक प्रिंट आपको अपने भी पास रखना होगा ।
One Nation One Card योजना का लाभ लेने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है,
राशन कार्ड एवं आधार कार्ड राशन कार्ड ।
राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराकर वैरिफिकेशन किया जायेगा और इसी आधार पर देश में किसी भी हिस्से में आप राशन लेने के हक़दार होंगे हर राशन की दुकान पर अब ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा होगा, जिससे अनाज लेने वाले का वैरिफिकेशन किया जायेगा ।
राशन कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक :
सरकार द्वारा राशन कार्ड (Ration Card) को आधार (Aadhaar) से लिंक कराने की डेडलाइन को 30 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी गयी है।
पहला स्टेप : सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं.
दूसरा स्टेप : ‘Start Now’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
तीसरा स्टेप : अपनी एड्रेस डिटेल- जिला एवं राज्य भरें।
चौथा स्टेप : उपलब्ध विकल्पों में से ‘Ration Card’ बेनिफिट टाइप को चुनना है।
पाँचवा स्टेप : ‘Ration Card’ स्कीम को चुने।
छठा स्टेप : अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस एवं मोबाइल लिखें।
सातवाँ स्टेप : आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा OTP भरें, इसके बाद यदि अपने सफलता पूर्वक सब भर दिया है तो स्क्रीन पर प्रोसेस पूरा होने का एक नोटिफिकेशन नजर आएगा अन्यथा यदि कोई कमी रह गयी है तो आपसे पूरा करने को कहा जाएगा ।
आठवाँ स्टेप : यदि अपने बिना किसी गलती के सबकूछ सही से भर दिया है तो आपका आवेदन वेरिफाइ हो जाएगा एवं आपको सफलतापूर्वक सबकुछ कंप्लीट करने का मैसेज आएगा और सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक्ड हो जाएगा।
इस पोस्ट को पढ़कर यदि आपने भी One Nation One Card योजना का लाभ उठाया हो या किसी की मदद की हो तो हमें बताना ना भूलें
For more Legal news please click here https://a2zkanoon.com/legal-news/
For Facebook Page please click here https://www.facebook.com/a2zkanoon