तहसीलदार / SDM / SDO को प्रार्थना पत्र /आवेदन पत्र / शिकायत पत्र :-
इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने वाली हूँ कि यदि किसी भी तरह से मदद या शिकायत करने के लिए आपको (तहसीलदार / SDM / SDO को प्रार्थना पत्र) या सब-डिविशनल मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र लिखना पड़ जाए तो कैसे लिखे, कई बार हमे कुछ समस्याओं एवं कार्यो को पूरा करवाने हेतु इनकी शरण में जाना पड़ता है लेकिन किसी भी कार्य को करवाने के लिए हमे एक प्रार्थना पत्र तैयार करना पड़ता है।जिसे लिखने की अछी समझ ना हो तो हम अपनी बात सही तरीक़े से सम्बंधित विभाग या अफ़सर तक सही तरीक़े से नही पहुँचा पाते है।
अकसर लोगो को शिकायत पत्र लिखने की सही तरीक़ा मालूम नहीं होती है लेकिन यह कोई चिंता का विषय नहीं है, इसके लिए मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपकी सहायता करूँगी और एक प्रारूप के साथ शिकायत पत्र लिखकर आपका मार्गदर्शन करूँगी जिसके लिए आपको यह जानकारी पूरा पढ़ना होगा ताकि सही से समझ सकें और इसका उपयोग कर सके।
जमीन से जुड़े कब्ज़ा, कृषि सम्बंधित शिकायत, कृषि में हानि, बाढ़ सम्बंधित शिकायत, गांव या वार्ड सम्बंधित शिकायत, जमीनी विवाद की शिकायत, ग्राम प्रधान की शिकायत, किसी व्यक्ति के द्वारा रास्ता बंद करके सताये जाने पर शिकायत, या क्षेत्रीय किसी प्रकार के ज़मीन से सम्बंधित शिकायत के लिए आप तहसीलदार / SDM / SDO को आप आवेदन पत्र लिख सकते है।
आवेदन पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान रहे की कमसे कम शब्दों में और स्पष्ट रूप से अपनी बात तो कहने का प्रयास करें सरल शब्द का ही प्रयोग कर साफ साफ एवं अच्छी हैंड राइटिंग में लिखें जिससे पढ़ने और समझने में आसानी हो।
आइये देखते है एप्लीकेशन किस तरह लिखेगे इस लेख को आप उदाहरण के तौर पर लें और अपनी समस्या से जोड़कर आवेदन पत्र तैयार कर लें।
तहसीलदार / SDM / SDO को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान एसडीएम महोदय
(अपने तहसील का नाम और जनपद का पूरा नाम लिखे)
विषय :- गांव में किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी ज़मीन को क़ब्ज़ा करके रास्ता बंद करने से सम्बंधित शिकायत पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राहुल शुक्ला ग्राम झाली पोस्ट बसरा का निवासी (अपने ग्राम सभा का नाम लिखे) हूँ कुछ ग्राम वाशियों ने मिलकर ज़मीन क़ब्जा करके मेरा रास्ता बंद कर दिया है जिसकी वजह से हम परेशान है जिस ज़मीन पर क़ब्ज़ किया गया है वह एक सरकारी या निजी ( जो भी ज़मीन हो उसका ज़िक्र करें) ज़मीन है जिसका पट्टा नम्बर खसरा नम्बर ( जो भी है लिखें) सरकारी दस्तावेज़ो में दर्ज है, सम्बंधित मामले की शिकायत मैंने ग्राम प्रधान से कई बार की है (अगर तहसीलदार से की है तो उसका भी ज़िक्र करें) उनके द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर विवश होकर आपके पास आना पड़ा । मैं आपको सम्बंधित मामले के सभी पहलू से अवगत कराना चाहता हूँ की इस गाउन के कुछ दबंग लोगों ने रास्ते पर क़ब्ज़ा करके रास्ता बंद कर दिया है जिसकी वजह से मुझे और गाँव के अन्य लोगों को भी आने जाने का मार्ग बंद हो गया है हमारे पास निकलने का कोई और रास्ता भी नही है, एक यही रास्ता था जिसपर क़ब्ज़ा हो गया है, अगर हिम्मत करके रास्ते से निकलने का प्रयास करें तो गली गलौच एवं मार पिटायी पर आ जाते है वह लोग ।
श्रीमान जी से प्रार्थना है कि इसे संज्ञान में लेकर हमें निकलने का रास्ता दिलाया जाए आपकी महान कृपा होगी ।
धन्यवाद्
दिनांक____________
ग्रामवाशी
नाम________
पता_________
ग्रामवासीयो के हस्ताक्षर
आप इस पोस्ट की मदद से सम्बंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र, इस तरह से लिख सकते है। और अपनी समस्या की शिकायत करके समाधान पा सकते है। हर किसी की समस्या अलग अलग हो सकती है लेकिन इस प्रकार के आवेदन प्रारूप को इस्तेमाल में लेकर आप आसानी से अधिकारी को आपकी समस्या को समझ सके और उचित कार्यवाही कर सके ।
इस लेख को पढ़कर आप कई विभाग के अधिकारी को शिकायत या प्रार्थना पत्र लिख सकते है।
आशा करते है अब आपको पता चल गया होगा की अधिकारी को किस प्रकार से प्रार्थना / शिकायत पत्र लिखा जाता है यदि इसे पढ़ने के बाद भी आपको कोई समस्या आ रही है तो तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।
इस लेख से आपने जाना की किसी अधिकारी को प्रार्थना पत्र. कैसे लिखे। शिकायत करना बहुत ही आसान है बस आपको जानकारी होनी चाहिए एक प्रार्थना पत्र बेहतरीन तरीके से तैयार करना है और सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करके रिसिविंग ज़रूर लें। ताकि आपके पास सम्बंधित शिकायत का साक्ष्य मौजूद हो जिससे अगर विभाग के ऊपर के अधिकारी को शिकायत करनी पड़े तो आपके काम आए, वैसे तो लिखित शिकायत के बाद संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना ही पड़ता है ।फिर भी अपने पास शिकायत का साक्ष्य रखना आवश्यक होता है।